
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। श्री श्री 1008 श्री छबीलेशरण देवाचार्य जी महाराज छारसा के सानिध्य में श्री श्री 1008 झुंझार जी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कुकडेला धाम में 6 जून 2025 को कलश यात्रा और 7 जून 2025 को मूर्ति प्रतिष्ठा 12:15 बजे महाराज जी के हाथ से प्रतिष्ठा करवाई गई है
सभी कपूरिया गोत्र का गुरुकुल महाराज श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर श्री सुदामा दास जी महाराज रामेश्वर धाम अन्ना धाम से हरिदास जी कैलाश दास जी अमरचंद जी दास जी खोरा से गिरधारी दास जी आदि उपस्तिथ थे यह जानकारी महेश कपुरिया ने दी है।