
बंगाली बाबा का उर्स चौमू व जयपुर में दोनों जगह पर भरा
www.daylifenews.in
जयपुर शास्त्री नगर पुलिस थाना के पास में मुस्लिम कब्रिस्तान में स्तिथ हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत सूफी नईमुद्दीन उर्फ बरकतुल्लाह शाह बंगाली बाबा कादरी चिश्ती नक्शबंदी अबुल उलाई रहमतुल्लाह अलेह का 4 दिवसीय 66 वा वार्षिक उर्स 12 जून को कूल व लंगर के साथ में संपन्न हुआ।
दरगाह के गद्दी नशीन जनाब सूफी नूरुद्दीन शाह नक्शबंदी अबुल उलाई ने बताया कि 9 जून 2025 सोमवार की सांयकाल 5 बजे शास्त्रीनगर पुलिस थाने के पास वाले कब्रस्तान में स्तिथ हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत बंगाली बाबा के चद्दर चढ़ाने की रस्म हुई। इसी के साथ में जायरीनों का आना शूरू हुआ।
उर्स में मेहमाने खुशीसी हजरत जनाब सैयद मोहतशिम अली अबुल उलाई सजदा नशीन दरगाह हजरत सैयदना शाह अमीर अबुल उला रह. आगरा नायब सज्जादा नशीन हजरत सैयद विरासत अली अबुल उलाई, हजरत सैयद इशाअत अली अबुल उलाई, हजरत सैयद कैफ अली अबुल उलाई, हजरत सूफी मोइनुद्दीन जिलानी साहब सज्जादा नशीन खानकाहे बिस्मिल सीकर वाले पीर साहब सीकर शरीफ।

इस दौरान राजस्थान की मशहूर हाजी टिम्मू गुलफ़ाम एन्ड कव्वाल पार्टी द्वारा बेहतरीन कव्वाली सुनाकर उपस्तिथ जायरिनों को खुश कर दिया। इसके बाद में सभी कार्यक्रम चौमू रावण गेट नागोरियों का मौहल्ला लोहानी कॉलोनी में हुए। इसी प्रकार 10 जून 2025 मंगलवार को कुरान ख्वानी और मिलादुन्नबी कमेटी चौमू के द्वारा मिलाद शरीफ की गई जिसमे खुदा के हुकम व मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही गई।
इसी प्रकार 11 जून 2025 बुद्धवार को फातेहा व राजस्थान की मशहूर कव्वाल पार्टियों में लियाकत रहीस फारूक मौहम्मद हुसैन एंड कव्वाल पार्टी द्वारा बाबा की शान में एक से बढ़कर एक सूफियाना कलाम पेश किए जिससे आए हुई सभी बाबा के दीवाने झूलने लगे। इसी प्रकार 12 जून 2025 गुरुवार को कूल व लंगर के साथ में उर्स का समापन हुआ।
उर्स में हजरत जलाल शाह बाबा सिंधी केम्प के गद्दी नशीन, साबिर साहब,सूफी असगर, सूफी महमूद, सूफी सरफुद्दीन उर्स बबलू आशिकी मिंया, मोहम्मद अलीमुद्दीन,चौमू हजरत बुरहान उल्ला की दरगाह के गद्दी नशीन फिरोज साहब,अब्दुल रशीद खान, इस्लामुद्दीन जिलानी बड़ा गांव,मोहम्मद शाहरुख, इकराम, जमालुद्दीन, फरमान खान लोहांनी मानावत परिवार आदि लोग उपस्तिथ थे।
इस अवसर पर मानावत परिवार ने बाबा के चादर पेश कर बाबा के कार्यक्रमो में बढ़चढ़ कर भाग लिया और सुख शांति की कामनाएं करते हुए भारत देश की खुशहाली की दुआएं मांगी। इस अवसर पर दिनेश मानावत, रामावतार मानावत, डॉक्टर राधेश्याम मानावत, अनिल मानावत, अजय मानावत आदि ने भी बाबा के बढ़चढ़ कर भाग लिया और सुख शांति की कामनाएं करते हुए भारत देश की खुशहाली की दुआएं मांगी।