
www.daylifenews.in
जयपुर। अग्रवाल समाज के संगठन युवा शक्ति द्वारा आज से क्रिकेट प्रीमियर लीग ACPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी की गई l यह कार्यक्रम आगरा रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज प्रांगण में किया गयाl इस समारोह में मुख्य अतिथि सुरेश अग्रवाल गंगानगर मोटर्स वाले अध्यक्ष श्री अग्रवाल शिक्षा समिति एंव नरेश सिंघल महासचिव श्री अग्रवाल शिक्षा समिति, सुभाष गोयल अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ उपस्थित रहेl
उन्होंने इस कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त किय और बताया कि यह आयोजन समाज सभी वर्गों को जोड़ने में सहायक होगा। इस रंगारंग समारोह में समाज के अन्य गण मान्य लोग योगेश बंसल, अरविंद अग्रवाल सुरेश सेल्स, विकास अग्रवाल अमरयुग प्रिंटर्स,सुनील अग्रवाल अध्यक्ष FORTI youth भी उपस्थित रहे l
कार्यकारी अध्यक्ष संदीप भूतिया ने बताया कि प्रीमियर लीग मैच आज 14 जून से 21 जून तक अग्रवाल कॉलेज स्थित ग्राउंड में खेले जाएंगे lइसमें डे नाइट के 61 मैच खेल जाएंगे l इसमें ओपन कैटेगरी में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं lइसके अलावा 18 बॉक्स कैटेगरी की टीमें हिस्सा ले रही है l जिसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं व पारिवारिक टीमें खेल रही हैं l उपरोक्त सभी टीमों को अपने खेल के प्रति जुनून दिखाने का अवसर मिल रहा है ,बल्कि समाज में अपनी प्रतिभा एवं भूमिका को भी प्रदर्शित करने का मौका मिल रहा है।
ACPL 2025 के मुख्य संयोजक प्रवेश गोयल ने बताया कि शनिवार को पार्टी शार्टी कैटरर्स झोटवाड़ा व नेसवी सांगानेर हीरोज सांगानेर, बगरू स्ट्राइकर व अहेली सुपर किंग हवा महल, पार्टी, पार्टी-शार्टी कैटरर्स झोटवाड़ा व बगरू स्ट्राइकर, सिविल लाइन चैंपियन व रामदूत बंसल अवेंजर्स आमेर ,संजय स्टोर सम्राट मालवीय नगर व रामदूत बंसल अवेंजर्स, संजय स्टोर सम्राट मालवीय नगर व वाड़ी जोड़ी वाला वॉरियर्स विद्याधर नगर, बाड़ी जोड़ी वाला वॉरियर्स व अहेली सुपर किंग हवा महल के मध्य मैच खेला गयाl इसी तरह बॉक्स ऑफिस क्रिकेट में भी विभिन्न टीमों के मध्य 6 मैच खेलें गए l शनिवार को खेलें गए मैचों में नेस्बी सांगानेर आहेली सुपर किंग्स हवामहल, बगरू स्टिकर्स , सिविल लाइंस चैंपियंस, संजय स्टोर सम्राट, रामदूत बंसल विजयी रहे, जिसमें अंकुश ने हैट्रिक ली, बाक्स केटेगरी में मुख्य संयोजक डा मनीष अग्रवाल ने बताया कि बॉस कैटेगरी के खेले गए मैचों में पार्टी शांति केटर्स, नटखट बृजवासी, बंसल चैंपियंस, विजय रहे, युवा कैटेगरी में टर्फ पाइरेट्स, मावावाला वॉरियर्स, विजयी रहे।
संगठन के महामंत्री किशन अग्रवाल ने बताया कि आज की आयोजन की सफलता का श्रेय आयोजन समिति और खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों को भी जाता है संयोजक प्रवेश जी एवं सौरभ जी ने बताया की यह आयोजन अग्र युवा शक्ति जयपुर द्वारा प्रतिवर्ष करवाया जाता है l आज पंचम प्रीमियर लीग का उद्घाटन हैl बॉक्स क्रिकेट संयोजक डॉ मनीष एवं कमल ने बताया इसका उद्देश्य यही है कि समाज के लोगों को एक मंच पर इकट्ठा कर सके एवं बच्चों में जो छिपी प्रतिभा है उसको निखार कर बाहर ला सके और बच्चे आगे प्रोग्रेस करके समाज व देश का नाम रोशन कर सके।