
सरकारी स्कूल की छात्राओं ने भी बढ़ाया मान
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के तोपचिखाना विद्यालय में कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने विद्यालय का मान बढ़ाया है । वही मनोहरपुर की अक्षर खान पुत्री इब्राहिम खान ने 95 प्रतिशत ओर जोया खान पुत्री हाजी शहीद खान 81.17 प्रतिशत खोरा लाड़खानी निवासी फैजान खान मंसूरी ने दसवीं में 87.50% अंक लाने पर नाम रोशन किया।
विद्यालय के एफएमसी अध्यक्ष सईद ने बताया कि परीक्षा परिणाम में विद्यालय तोपचीखाना की छात्रा कक्षा 12वीं में सानिया पुत्री मोहम्मद साबिर ने 82.40% सारा बानो पुत्री अब्दुल हमीद ने 80.80% और तंजीम बानो पुत्री सलीम खान ने 80% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किय है। वही कक्षा 10वीं में भोरनिया मसिरा मुस्तकीम पुत्री मुस्तकीम भोरनिया ने 84.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है। अन्य छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिनमें लुकमान खान पुत्र मोहम्मद सरवर ने 79.17 प्रतिशत और सलमा बानो पुत्री हाफिज अहमद रज़ा ने 78.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
इसके साथ ही छात्राओं ने ग्रामीण क्षेत्र के तोपचीखाना विद्यालय से ही पूरी शिक्षा प्राप्त की है। इन सभी छात्राओं ने कड़ी मेहनत के दम पर दिखा दिया कि प्रथम आने के लिए शहर के बड़े और नामी स्कूलों में पढ़ना जरूरी नहीं है।
छात्राओं की सराहना
विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष के सईद अहमद चौहान अब्दुल हमीद,नफीसा बानो,मुस्तकीम खान सरफराज खान मोहसिन खान शाहिद खान ने छात्राओं की सराहना की है और उनकी हौसला अफजाई की वही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। छात्राओं की इस उपलब्धि से विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन हुआ है।