
बकरियां चरा कर लौट रहे बुजुर्ग के साथ दिया था घटना को अंजाम
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। दूदू जिला अंतर्गत थाना फागी पुलिस ने बुजुर्ग के कानों की मुरकिया तोड़ने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है जबकि दूसरे आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। घटना की जानकारी देते हुए आनन्द शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण /दूदू ने बताया है कि 18 नवंबर को परिवादी मंगलचन्द पुत्र राधेश्याम गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी पठान चौक फागी थाना फागी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 नवंबर को मेरे पिताजी राधेश्याम पुत्र नाथूराम उम्र 60 साल बकरी चराकर घर पर आ रहे थे तो समय करीब 4.30 पीएम पर उनके साथ दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाईकिल से आकर नाथ वाले रास्ते कानोलाव बंधे की पाल फागी के पास मेरे पिताजी के साथ हाथापाई कर नीचे गिराकर दोनों कान की सोने की मुरकियाँ तोड़कर ले गये। रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात मुल्जिमों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू व वृत्ताधिकारी दूदू दीपक खण्डेलवाल के निकट सुपरविजन तथा थानाधिकारी फागी मनोज कुमार बेरवाल के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया जाकर आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी ने घटना में संलिप्त अन्य व्यक्ति का नाम रामफूल पुत्र भंवरलाल कालबेलिया निवासी फागी होना बताया है। आरोपी रामस्वरुप द्वारा उक्त घटना के बाद ईलाका थाना डिग्गी व लांबा हरिसिंह जिला टोंक में भी लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जावेगी ।गिरफ्तार आरोपी रामस्वरुप कालबेलिया पुत्र मिटटू कालबेलिया जाति कालबेलिया उम्र 27 साल निवासी कालबेलियों की ढाणी रुपाहेली थाना लांम्बा हरिसिंह जिला टोंक का रहने वाला है। घटना में अन्य संलिप्त फरार अभियुक्त रामफूल पुत्र भंवरलाल कालबेलिया निवासी फागी जिला दूदू की पुलिस सर गर्मी से तलाश कर रही है तथा जल्दी ही गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।