
www.daylifenews.in
चित्तौड़गढ़। चितौड़गढ़ पठान सामाजिक विकास संस्थान चितौड़गढ़ के संस्थापक अध्यक्ष तनवीर खान एडवोकेट ने बताया की 1 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक पठान सामाजिक विकास संस्थान चितौड़गढ़ की सदस्यता का अभियान शुरू किया गया है।
इस दौरान चितौड़गढ़ के पठान भाईयो में संस्था का सदस्य बनाने की लिए अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग पठान पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई इस क्रम में गांधीनगर में महासचिव नासिर खान, सिद्धिक खान, सलमान खान, मुहम्मद युनुस उर्फ संजू भाई, अफजल खान, रेलवे स्टेशन, पंचवटी क्षेत्र से रफीक खान, नसीब खान, मुहम्मद युनुस खान, चंदेरिया क्षेत्र से जाकिर खान, शरीफ खान, बोदियाना से शाहरुख खान, शहीद खान को जिम्मेदारी दी गई जिस पर यह सभी पदाधिकारी पठान समाज के व्यक्तियों से संपर्क कर के उनके फार्म भर कर पठान सामाजिक विकास संस्थान चितौड़गढ़ का सदस्य बना रहे है
इससे पठान समाज में हर्ष और खुशी की लहर है इस दौरान कई पठान समाज के व्यक्ति ने संस्था के मेंबर बनाए जाने की सराहना की जिस में पूर्व अध्यक्ष जावेद खान, मुर्तुजा खान साहब, आदम पठान, एहसान पठान साहब, शेर खान साहब, अब्दुल हमीद खान, प्रवक्ता सिकंदर खान, सिराज खान, जिलानी खान, एडवोकेट आदिल खान, गुलाम सिद्धिक खान ने खुशी जाहिर की ओर ज्यादा से ज्यादा पठानों को जुड़ने की अपील की।