महंगे दामों पर खून बैचने की फिराक में थे माफिया
मकराना में रक्तदान शिविर लगा कर खून किया था एकत्र
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। क्षेत्र की जोबनेर पुलिस ने मकराना में रक्तदान शिविर लगाकर अवैध रूप से रक्त परिवहन कर खून माफियाओं को बेचने के लिए ले जा रहे तीन जनों को गिरफ्तार किया है। आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक, जिला जयपुर ग्रामीण ने बताया कि पुलिस थाना जोबनेर पर पुलिस नियंत्रण कक्ष, जिला जयपुर ग्रामीण से सूचना मिली कि एक गाड़ी क्रेटा नम्बर RJ-37-CA-8338 मानव रक्त को अवैध रूप से चोरी कर अत्यन्त असुरक्षित तरीके से परिवहन कर विक्रय करने के लिए ब्लड माफियाओं को सौपनें के उद्देश्य से मकराना से जयपुर की तरफ आ रही है जिस पर रजनीश पूनियां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण, श्रीमती प्रियंका वैष्णव, वृत्ताधिकारी जोबनेर के निकटतम सुपरविजन तथा थानाधिकारी जोबनेर सुहैल खान उप निरीक्षक व लेखराज सउनि के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। लेखराज सउनि ने मय जाप्ता के उक्त अपराधियों को पकडने हेतु पीछा किया और रेनवाल बाईपास पर जाकर वाहन को रुकवाया तथा वाहन में बैठे मोहम्मद जाबीर निवासी ईदगाह रोड गुलाबपुरा, थाना मकराना, जिला डीडवाना-कुचामन, मोहम्मद आमीन निवासी हिम्मत कॉलोनी मालावर रोज थाना मकराना जिला कुचामन-डीडवाना व श्रवणसिहं निवासी हरनावा (तोसीणा) थाना मकराना जिला कुचामन डीडवाना व वाहन को डिटेन कर चेक किया गया तो क्रेटा गाडी में गत्ते के कुल 7 कार्टुन मिले जिनमें 255 युनिट ब्लड मिला, जिसके परिवहन में ना तो कोई ब्लड कोल्ड चैन मेन्टेन की गई थी तथा ना ही आईस बैग्स का प्रयोग किया गया एव ना ही किसी प्रकार के कुलेन्ट का प्रयोग किया गया। आरोपी ब्लड को बेतरतीब ढंग से गत्ते के कार्टून में रखे हुए थे। उक्त ब्लड बैग्स मकराना में रक्तदान शिविर लगाकर एकत्रित करना पाया गया तथा एकत्रित ब्लड को असुरक्षित तरीके से कार द्वारा परिवहन कर सवाईमाधोपुर के महादेवी ब्लड सेन्टर में ले जाना बताया गया। उक्त ब्लड माफिया द्वारा जिस प्रकार बिना कोल्ड चैन मेन्टेन किए बिना किसी वैध दस्तावेजों के असुरक्षित तरीके से रक्त का परिवहन किया जा रहा था जो मानव जीवन के लिए अत्यधिक घातक होने की सम्भावना से इनकार नही किया जा सकता है। अवैध तरीके से ब्लड मिलने पर औषधि नियंत्रक विभाग राजस्थान जयपुर को सूचित किया गया। औषधी नियंत्रक टीम द्वारा मौके पर पंहुचकर ब्लड को अपने कब्जे में लेकर जांच कर आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीबद्व करवाया गया है। इस मानव रक्त की तस्करी मे और कौन कौन अपराधी शामिल हैं और उनके द्वारा इस प्रकार मानव जीवन को खतरे में डालने वाला कृत्य कहां कहां और कब-कब किया गया है इस संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है।