उदावाला में अज्ञात चोरों ने भेड़ चराने वाले की 25 भेड चुराई

बढ़ती चोरी से की वारदात से लोग परेशान
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना क्षेत्र के उदावाला ग्राम पंचायत की बड़ीजोड़ी में अज्ञात चोरों ने भेड़ को निशाना बनाया है। जानकारी अनुसार कुचामन सिटी से आए भेड़ चराने वाले मूलाराम की 25 भेड़ चुराकर ले गए। यह घटना रविवार की देर रात्रि करीब 1 बजे हुई जब मूलाराम सो रहा था। जब वह 5 बजे उठा, तो उसने देखा कि उसकी 25 भेड़ गायब थीं। इस दौरान पीड़ित मूलाराम ने बताया कि वह कुचामन सिटी से आकर बाड़ीजोड़ी स्थित एक खेत में ढेरा लगाकर रह रहा है और उसके पास करीब 70 से 75 भेड़ हैं। इस घटना के बाद, मूलाराम ने अपने आसपास के लोगों और रिश्तेदारों को सूचना दी, और वे सभी मौके पर पहुंचे। इसके बाद, उन्होंने सरपंच को सूचना दी, और सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देने के बाद, एएसआई कश्मीर सिंह, सुरज्ञान और नीरज मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। पुलिस को खेतों में लगे तार कटे हुए मिले, और जमीन में पड़ा पिलास भी मिला।
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही। बढ़ती चोरी की वारदात से आमजन परेशान हैं और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण यादव ने कहा कि यह लोग मेरे ग्राम पंचायत में रह रहे है।इस घटना से गरीब व्यक्ति को काफी नुकसान पहुंचा है प्रशासन से यही मांग करते हैं कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए।ओर चोरी की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा का कहना है कि मौके से सीसीटीवी फुटेज भी लिए गए हैं।ओर मवेशी चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए टीम का गठन कर जल्द ही खुलासा करने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *