
आल इंडिया सैनी सेवा समाज की शाहपुरा इकाई का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की माधोवेणी नदी तट पर स्थित शिव शक्ति मैरिज गार्डन में सोमवार को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की शाहपुरा तहसील का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें
मुख्य अतिथि राम सिंह सैनी पावटा प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज, बंसी सैनी शाहपुरा सभापति नगरपालिका ,गुड्डू सैनी जिला अध्यक्ष माली सेवा विकास समिति, गुलाबचंद सैनी जयपुर, नाथूराम सैनी शाहपुरा, रामस्वरूप सोलंकी जोधपुर, ओम प्रकाश सैनी ललाना, रामनिवास सैनी प्रदेश सचिव ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज, सुनीता देवी सैनी नवलपुर उप सरपंच, बाबूलाल सैनी बाड़ीजोडी , रामगोपाल सैनी नायन रहे।
तहसील अध्यक्ष गोपाल तंवर मनोहरपुर एवम् प्रवक्ता दीपक मालाकार, ने बताया कि मुख्य अतिथि राम सिंह सैनी, गुड्डू सैनी, गुलाब चंद ने समाज बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि सभी समाज बंधु एकजुट होकर समाज के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाएं। सामाजिक कुरीतियों से बचे। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सभी को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देकर समाज को नई प्रगति पर पहुंचाएं।
इस दौरान सभी आगंतु अतिथियों ने संत ज्योतिबा फूले के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन किया। अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर , प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया।
इस दौरान पप्पूराम सांखला तहसील उपाध्यक्ष, गणपत सैनी तहसील महासचिव,हजारीलाल सिंगाड़िया, रामकरण सैनी , सूरज , महेश, सुरेश, मंगल, प्रकाश खडोलिया, गिगराज कटारिया, रोहिताश, मुकेश सैनी , महेश सैनी खेजरोली, गोपाल सुईवाल, महावीर, महेंद्र तंवर बांसा, राजू , मदन जादम चौमू, प्रहलाद जयपुर, नरेन्द्र सैनी शाहपुरा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।