
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना क्षेत्र के गांव गोना का सर में गुरुवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने खेतों को निशाना बनाते हुए 9 ट्यूबेलो की लगभग 400 मीटर केबिल काटकर चुरा ले गए।
इस दौरान मंडल महामंत्री प्रहलाद गुर्जर ने बताया कि सुवालाल गुर्जर पुत्र भगवान सहाय गुर्जर निवासी गोना का सर ने मनोहरपुर थाना पुलिस में खेतों से केवल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 28 मई को रात्री 11 बजे बाद अज्ञात व्यक्ति आये ओर मेरे व मेरे पडोसी रामसहाय गुर्जर पुत्र धीसाराम जगदीश पुत्र घीसाराम, हंसराज पुत्र श्रीसाराम, मागुराम पुत्र श्योनारायण, प्रभुदयाल पुत्र डोखल, सुरज्ञान गुर्जर पुत्र गोमाराम, रामप्रताप पुत्र कल्याण सहाय, गोकुल पुत्र भगवान सहाय, नानगराम पुत्र गुल्लाराम, के 9 ट्युबैलों की केबिल लगभग 400 मीटर को काटकर ले गये। उन्होंने सुबह उठकर सम्भाला तो ट्युबेलो में लगी केबिल गायब मिली।जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया और आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।वही लोगों ने पुलिस से अज्ञात चोरों को जल्द पकड़ने और उचित कार्य करने की मांग की।