विश्व हिन्दू परिषद ने शर्मिष्ठा पनौली की गिरफ्तारी किया विरोध

हिंदू संगठनों ने ममता सरकार एवं कोलकाता पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
सुरेश बागड़ी
की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। कोलकाता पुलिस द्वारा लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनौली की गिरफ्तारी को लेकर मण्डावर शहर में हिन्दू संगठनों ने विरोध जताकर ममता सरकार एवं कोलकाता पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष भोला सिंह राजपूत ने बताया कि गुरूवार को श्री निर्गुण महाराज मंदिर पर संत सरयूदास महाराज के सानिध्य में विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। जहां बैठक में बंगाल में ममता की सरकार द्वारा बरबरता तरीके से दलित हिन्दू लडक़ी शर्मिष्ठा पनौली कोलकाता पुलिस द्वारा 1500 किलोमीटर दूर गुरूग्राम से रात में अमानवीय तरीके से गिरफतार कर कोलकाता ले जाया गया। जबकि हिन्दू दलित लडक़ी शर्मिष्ठा पनौली की कोई गलती नहीं थी सिर्फ उसने फेसबुक पोस्ट पर पाकिस्तान के विरोध मे आवाज उठाई थी फिर उस पोस्ट को डिलीट करके माफी भी मांग ली थी। लेकिन ममता बनर्जी की हिन्दू विरोधी सरकार ने जिस तेज गति से दलित हिन्दू लडक़ी जो कि लॉ की स्टूडेंट थी उस हिन्दू लडक़ी का केरियर सिर्फ पाकिस्तान समर्थित एनजीओ कि शिकायत पर गिरफतार कर बर्बाद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ममता सरकार ने उस लडक़ी को गिरफतार करके मुस्लिम वोट को खुश करने का का काम किया है। जिसकी हिन्दू समाज कड़े शब्दों में घोर निंदा करता है। विश्व हिन्दू परिषद ने ममता सरकार एवं कोलकाता पुलिस के खिलाफ विरोध जताते हुए नारेबाजी कर शर्मिष्ठा पनौली को जल्द रिहाई करने की मांग की गई है। इस अवसर पर तेज सिंह,ओंकार सिंह,रामबाबू शर्मा,पूरण सैनी ,सुरेश चन्द्र वशिष्ठ,हरिओम वशिष्ठ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *