मंडावर गाँधी चौक में डायबिटीज जांच शिविर में उमड़े लोग

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के 109वें स्थापना दिवस पर लायंस क्लब मण्डावर के द्वारा शहर के गांधी चौक पर मधुमेह जागरूकता एवं जांच शिविर आयोजित किया गया। जहां शिविर में 93 पुरुषों और महिलाओं की डायबिटीज, बीपी और सामान्य स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सक वैध मनोज गुप्ता ने मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि डायबिटीज के मरीजों को वाइट शुगर, मैदा, प्रोसेस्ड फूड, कच्चे ड्राई फ्रूट्स, दही और ग्लूटेन से परहेज करना चाहिए। फलों और सब्जियों में मौजूद प्राकृतिक शुगर, गाय का दूध और घी सीमित मात्रा में ले सकते हैं। ज्वार, रागी और अमरंथ का सेवन लाभकारी है। उन्होंने कहा कि समय के साथ मधुमेह हृदय, आंखों, गुर्दे और नसों की रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाता है। इससे दिल का दौरा, स्ट्रोक और किडनी फेल होने का खतरा बढ़ता है। आंखों की रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाकर यह स्थायी दृष्टि हानि का कारण बन सकता है। शुगर लेवल की जांच राजकीय स्वास्थ्य केंद्र फेड़ावती के लैब टेक्नीशियन धौलाराम गुर्जर ने की। लायंस क्लब मण्डावर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब मण्डावर सेवा भावना से किए जा रहे कार्यों के चलते भरतपुर में आयोजित हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल के कार्यक्रम में मण्डावर क्लब को सर्वश्रेष्ठ क्लब का अवॉर्ड दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक क्लब कोषाध्यक्ष राकेश जैन रहे। इस अवसर पर दीपक गुप्ता, अनिल मित्तल, लियो शुभम बंसल, लियो अभिषेक अग्रवाल सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *