
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। राजकीय दरबार माध्यमिक विद्यालय बाबा हरिशचंद्र महाराज जयपुर में कौन रचेगा नया इतिहास ही सामान्य ज्ञान लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब 200 छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रधानाध्यापिका वंदना जॉन वाल नहीं बताया कि ऐसी प्रतियोगिता स्कूलों में होनी चाहिए जिसमें बच्चों का मनोबल भी बढ़ता है जिसमें उनका ऊर्जा का संचार भी होता रहे वर्गों सांस्कृतिक संस्था अध्यक्ष रूपाली राव सचिव रवि कश्यप के संस्था की ओर से विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया सूचना मंत्री सुनील जैन ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ अंकित योगी सर्वश्रेष्ठ हाथ घड़ी प्रथम मोहम्मद तोहिद पीयूष बिश्नोई गोल्ड मेडल द्वितीय संजय बिश्नोई तोफिक तृतीय उमामा दिव्या को मेडल पहनाकर सम्मानित किया इस मौके पर शर्मा गरिमा गौर अमित सिंह मेहर खान आदि मौजूद रहे अवसर पर विजेताओं को रामलीला में अप्पू घर झूले भी मनोरंजन भी कराया जाएगा।