
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के थाना के सामने जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह के मुख्य अतिथि और शाहपुरा पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल की मौजूदगी में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत, बीएसएनल सलाहकार समिति के सदस्य संतोष कुमार,मंडल अध्यक्ष रामचंद्र यादव, खेजरोली मंडल अध्यक्ष मामराज पूरी, शाहपुरा मंडल अध्यक्ष मालीराम सैनी, अमरसर मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा, जिला महामंत्री ब्रजेश सैनी रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा की शाहपुरा व मनोहरपुर पालिका क्षेत्र में एक करोड़ की लागत से वाई फाई कैमरे लगाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने टोल प्लाजा पर व्याप्त अव्यवस्थाओं का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया की वार्ड का परिसीमन का कार्य किया जा रहा है।
पूर्व विधायक बेनीवाल ने कहा की कार्यकर्ता मजबूती के साथ व एकजुटता के साथ पालिका परिसीमन का ध्यान रखे व चुनाव की तैयारी में जुटे। जहां भी उनकी आवश्यकता महसूस हो। वे तैयार हैं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राम चंद्र यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चलने और भाजपा सरकार की योजनाओं को लोगो तक पहुंचाने की बात कही।
कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विकास कार्य करवाने, सड़कों की मरम्मत करवाने, टोल प्लाजा पर पानी भरने के स्थान का निस्तारण करने, एनएचएआई की लाइटे शुरू करवाने सहित कई समस्याओं के बारे में अवगत करवाकर निस्तारण की मांग की।
इस दौरान पूर्व जिला पार्षद श्रीराम गुर्जर, एडवोकेट उपेंद्र कुमार आत्रेय, शंकर यादव, राधेश्याम नोरंगा, हनुमान सहाय यादव, रोहित गुर्जर, भगवान सहाय गुर्जर, जयराम गुर्जर, हीरालाल, श्योराम भूमला, नवल बुटोल, सुरेंद्र व्यास, रामधन कुलदीप, कृष्ण कुमार वर्मा, रामधन गुर्जर, जमील खान, महेंद्र गुर्जर, बनवारी लाल शास्त्री, धमेंद्र व्यास, बलवीर यादव,ओमप्रकाश गुर्जर, हीरालाल चेची सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा।