
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। कस्बा जबनेर में 19 जनवरी को युवक राहुल बिजारणिया की हत्या के मामले फर्ज चल रहे दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, हत्या से जुड़े मामले में पुलिस पहले 6 को गिरफ्तार कर चुकी है। हत्या के दौरान काम में लिए गए वाहन भी पुलिस इसे जप्त कर चुकी है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि प्रकरण में शेष फरार चल रहे आरोपियों की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण रजनीश पूनियां, श्रीमती प्रियंका वैष्णव वृत्ताधिकारी वृत्त जोबनेर के निकट सुपरविजन तथा सुहैल खान उप निरीक्षक थानाधिकारी जोबनेर के नेतृत्व में मुल्जिमानों की तलाश हेतु थाना हाजा पर अलग-अलग टीम गठित की गई है। प्रकरण में शेष मुझे मुल्जिमानों की व वाहनों की सर गर्मी से तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी भंवरलाल उर्फ मयंक पुत्र ओमप्रकाश जाति कुमावत उम्र 27 साल निवासी डेहरा थाना जोबनेर जिला जयपुर ग्रामीण, विजेन्द्र वर्मा पुत्र हरिराम जाति बलाई उम्र 28 साल निवासी सुरसिंहपुरा थाना फुलेरा जयपुर के हैं।