
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में स्तिथ हजरत सैय्यद बावड़ी वाले बाबा रहमतुल्लाह आलेह के महफ़िल ए शमा का आयोजन किया गया जिसमें अकीदतमंदों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
अचरोल के शकील शाह ने बताया कि इस दौरान चद्दर का जुलूस भी निकाला गया यह जुलूस कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरकर दरगाह के प्रांगण में आया जहा पर खादिमो के द्वारा बाबा के चाद्दर पेश की गई।
खादिम घासी शाह ने बताया कि होद कि पाल से चद्दर को मेंन बाजार से होते हुए बावड़ी वाले बाबा के चद्दर पेश की गई इसमें हिंदू मुस्लिम एकता का आपसी सौहार्द दिखाई दिया। राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों के द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई। इस दौरान शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनीष यादव और दीपक मालाकार, अचरोल के गद्दी नशीन कालू शाह, हाजी बसारत हाजी सुबराति बशीर लोहार भगवान सहाय आदि उपस्थित थे। शकील शाह ने शायराने अंदाज़ में कहा कि “हद तपे सो औलिया बे हद तपे सो पीर हद बेहद दोनो तपे ताको नाम फकीर”।