
हबीब खान लोहानी की याद में विद्यालय में पानी की टँकी बनाई
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। एच के लोहानी वेलफ़ेयर सोसायटी मनोहरपुर द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय न 2 मनोहरपुर में पानी की टँकी बनाने के उपलक्ष में विद्यालय प्रशासन ने अब्दुल अज़ीज़ लोहानी व पत्रकार मोहसिन खान को सांफ़ा बंधवाकर व फूल मालाएँ पहनाकर स्वागत किया हैं।
उल्लेखनीय है पानी की समस्या से इस विद्यालय के विद्यार्थी परेशान थे विद्यालय प्रशासन ने एच के लोहानी वेलफ़ेयर सोसायटी मनोहरपुर से पानी की टँकी को बनाने के लिए निवेदन किया था इस पर अब्दुल अज़ीज़ लोहानी व रशीदा बेगम लोहानी ने मरहूम हबीब खान लोहानी की याद में पानी की टँकी को बनाया था। विद्यालय स्टाफ में गुलाब चंद बुनकर, रामलाल यादव, श्रीमती शांति देवी आदि ने अतिथियों ने अतिथियों का स्वागत किया।