![](https://daylifenews.in/wp-content/uploads/2024/11/42189cd4-png-png.avif)
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से राज्यस्थली पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा बाग में रोड जयपुर में जानोहमारा राजस्थान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया। संयोजक सुनील जैन हास्य कॉमेडी के माध्यम से बच्चों को हंसा हंसा कर ट्रैफिक रूल्स पर्यटन स्थल राजनीतिक पहेलियां आदि पूछी बच्चों में काफी उत्साह देखा गया और बड़े सोच समझकर सही जवाब दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य शंकर लाल शर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता होनी चाहिए जिससे बच्चों को छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना हवा महल में कितनी खिड़कियां हैं। जयपुर में हाथी गांव कहां है। जयपुर के जिला कलेक्टर शिक्षा मंत्री आदि के बारे में कार्तिक मीणा आदित्य जोशी तेजस्विनी कर मोनिशा स्वामी मरियम दक्ष सोनी ने सवालों का जवाब देकर पानी की बोतल व गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा अन्य गिफ्ट हैंपर दिए गए। इस अवसर पर रजनी मिश्रा सोनम शर्मा ज्योति काउंटर आदि ने इस कार्यक्रम की सरहाना की और कहा कि ऐसी प्रतियोगिता होना चाहिए तथा संस्था अध्यक्ष दीपक शर्मा को बहुत-बहुत बधाई दी।