जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शेखावाटी के प्रसिद्ध संत कैलाशनाथ गुलाबनाथ आज समाजसेवी संतोष जांगिड़ के आवास पे पधारे वहां पे सभी के द्वारा संतों का सम्मान किया गया। संतोष जांगिड़ ने बताया कि रुकनसर में अभी नवनिर्मित गोशाला का जीणोद्धार और गोपुष्ठी यज्ञ का आयोजन किया गया था। संत गुलाबनाथ महाराज के भजन पूरे देश में ही प्रसिद्ध है। संत गुलाबनाथ महाराज ने कहा कि दुनिया में गौसेवा के बिना सब अधूरा है गावो विश्वस्य मातरः गौ सेवा परमो धर्मः’ का मतलब है कि गाय सेवा परम धर्म है। सनातन धर्म में गाय को माता का सम्मान प्राप्त है. वेद, स्मृति, और पुराणों में बताया गया है कि गाय में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। गाय की सेवा करने से कई फ़ायदे होते हैं गाय की सेवा करने से सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। गाय की सेवा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इसमें रमेश सैनी हरीश सैनी कमलेश कुमावत स्नेहलता कुमावत उपस्थित रहे।