43 ट्यूबवैलों की मरम्मत के लिए 1 करोड की राशि स्वीकृत की

विधायक मनीष यादव ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा
www.daylifenews.in
शाहपुरा/जयपुर। कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने शाहपुरा में पेयजल व्यवस्था को लेकर विधानसभा में तारांकित प्रशन के माध्यम से प्रश्नकाल में मुददा उठाया। विधायक ने कहां कि मेरे क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या है। क्षेत्र में पीएचईडी विभाग के ट्यूबवैल कई सालों से ड्राई पडे है तथा कई ट्यूबवैलों में मोटर, पाईप, स्टार्टर व केसिंग लाईन खराब पडी है, जिसके कारण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था चरमराई हुई है। क्षेत्र में पेयजल समस्या के कारण चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। जिस पर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने प्रतिउत्तर में बताया कि शाहपुरा क्षेत्र के 43 ट्यूबवैल जिनकी मोटर, पाईप, स्टार्टर व 3400 मीटर की केसिंग लाईन के लिए आज ही 96 लाख रूपयें की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। तथा क्षेत्र में सूखें पढ़ें ट्यूबवैल के विरूद्ध 7 नए ट्यूबवैल तथा 5 अन्य ट्यूबवैल की डिपींग की कार्यवाही शीघ्र ही करवाई जाएगी। तथा शाहपुरा क्षेत्र के गोविंदगढ ब्लॉक के अधीन आनें वालें 11 गावों की 60 करोड रूपयें की जल जीवन मिशन योजना का वर्क ऑर्डर इसी महीनें जारी कर दिये जाएयें। जलदाय मंत्री ने कहां कि शाहपुरा में कोर्ट स्टे से प्रभावित 41 राजस्वों गांव जिनमें गणपति ट्यूबवैल द्वारा कार्य किया जाना था जिस पर ईडी की कार्यवाही चल रही है तथा इन गावों में भी जल्द ही पेयजल व्यवस्था माकूल की जाएगी तथा जेजेएम के तहत खराब पढ़ें ट्यूबवैल को संबधित ठेकेदार से ठीक करवाया जाएगा तथा ठेकेदार द्वार ठीक नही करनें पर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तथा जेजेएम के तहत सभी कार्यों को शाहपुरा क्षेत्र में प्राथमिकता से करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *