दान छपाकर नहीं… दान छुपाकर देना चाहिए…

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। श्री श्याम भूतनाथ गौशाला में काफी समय से गौ सेवार्थ 1 टैक्टर ट्राली 2 पशु एम्बुलेंस 3 ई रिक्शा बैटरी गौशाला में कमी महसूस हो रही है परन्तु आज एक हाथ से दिया दान हजारों हाथों से लौट कर आता है कहावत को चरितार्थ करते हुए अनोखा उदाहरण सामने आया जब एक गौभक्त गौशाला भ्रमण किया और कहा कि गौशाला देखकर मन बड़ा प्रफुल्लित हो गया यहां कि व्यवस्था देखकर सेवाएं का मन बन गया और टैक्टर ट्राली का सम्पूर्ण पैसे गुप्त सहयोग रखा है गौशाला कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा संदेश के माध्यम से बातचीत चल रही थी और उसी समय गौशाला सचिव बनवारीलाल हिन्दू को एक काल प्राप्त हुआ जिसमें एक सज्जन ने गुप्त रूप से सहयोग देने की बात कही टैक्टर ट्राली सहयोग कर्ता कहा कि मेरा नाम सार्वजनिक न हो कर यह दर्शाता है कि गौमाता कि यह सेवा नि स्वार्थ और सच्चे हृदय से प्रेरित है यह न केवल गौ माता की सेवा का प्रतीक है बल्कि ईश्वर और गौमाता की प्रेरणा से जन्मी एक पुण्य भावना भी है इस पावन अवसर पर भूतनाथ गौशाला के महामंत्री अमर चन्द्र नौरंगा और सह सचिव महावीर जी बाडीगर ने कहा कि टैक्टर ट्राली का सम्पूर्ण भूमिका हमारे छोटे भाई जैसा गौ प्रेमी हमेशा गौशाला की तरफ ध्यान रखता है जो है सचिव बनवारीलाल यादव अपना घर कार्य में ध्यान न देकर पुण्य अर्जित कर रहा है और इस अवसर पर भूतनाथ आश्रम के संत सेवक दास पंचायत समिति सदस्य बनवारीलाल यादव राजेंद्र यादव गौशाला उपाध्यक्ष महेंद्र असवाल श्याम बिछवालिया सुल्तान यादव मुकेश यादव गोपाल यादव पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष डीके सोनी मुक्त सोनी हिमांशु कुमावत सोहन यादव विक्की सैनी सुभम कैरवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे भक्तजन गौशाला परिसर में बाबा श्याम के जयकारे से गूंजे उठें गौ सेवा में समर्पित यह कदम सिद्ध करता है कि सच्चा गौभक्त कभी व्यर्थ नहीं जाती ईश्वर स्वयं की सेवा स्वयं कर्ता है सभी गौभक्त दानदाताओ के लिए गौमाता सदैव कृपा बनाए रखना और आशीर्वाद की प्रार्थना की है सदैव सुखी समृद्ध और शक्तिशाली बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *