
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। बेटी की आवाज फाउंडेशन द्वारा रामगढ़ मोड़ के काग़ज़ी वाड़ा स्थित वैष्णो माता मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर की सांसद श्रीमती मंजू शर्मा और हवामहल विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य रहे। साथ ही बेटी की आवाज फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कमला जायसवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एहसान खान और भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नसीम अंसारी की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। इस शिविर में कुल 106 रक्तवीरों ने रक्तदान किया, जिससे कई ज़रूरतमंदों को सहायता मिल सकेगी। आयोजन के दौरान उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस शिविर का उद्देश्य न केवल ज़रूरतमंदों को रक्त प्रदान करना था, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता भी फैलाना था। श्रीमती मंजू शर्मा और बाबा बालमुकुंद आचार्य ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में एकता, सहयोग, और जागरूकता को बढ़ावा देते हैं। बेटी की आवाज फाउंडेशन की पूरी टीम ने इस शिविर के सफल आयोजन के लिए अथक प्रयास किए।