भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी : राष्ट्रीय मंत्री निर्मल

सांभर चेयरमैन को भाजपा में आने पर सभी ने दी बधाई
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री निर्मल कुमावत ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है साथ ही पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। भाजपा की सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही समाज के हर वर्ग को साथ लेकर तथा सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर चलने वाली विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक इकाई है। आज मुझे पुनः नियमित रूप से भाजपा की सक्रिय सदस्यता ग्रहण करके अत्यंत गौरव की अनुभूति हो रही है। यह हर भारतवासी के लिए गौरव का विषय है। भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के तहत जिला संयोजक हृदय सुमन पारीक ने एक विशेष कार्यक्रम में उन्हें पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर सांभर चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ का कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने पर सभी ने उनका अभिनंदन भी किया। फुलेरा नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक, सीताराम बासनीवाल नेता प्रतिपक्ष रेनवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, भाजपा फुलेरा के महामंत्री मोहित कारडिया, सांभर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, नरेना शहर मंडल अध्यक्ष नटवर पारीक, दक्षिण मंडल अध्यक्ष नंदसिंह, उत्तर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल यादव, सांभर चेयरमैन बालकिशन जांगिड़, पंचायत समिति सदस्य जगदीश दादरवाल, सरपंच जगन्नाथ यादव, दयाल सिंह, दक्षिण महामंत्री रवि कुमावत शाहिद अनेक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। इस मौके पर पार्टी की आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया और कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। हृदय सुमन पारीक ने कहा कि भाजपा का यह अभियान पूरे जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है, और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने में सक्रिय सदस्यता अभियान का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। अंत में निर्मल कुमावत ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *