
सरकार देगी 10 नई ब्लड डोनेशन वैन
www.daylifenews.in
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के चालू सत्र में चिकित्सा शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर एक अहम सवाल उठा, जिसने राज्य की ब्लड बैंकिंग व्यवस्था की हकीकत को उजागर कर दिया। शाहपुरा विधायक मनीष यादव द्वारा पूछे गए प्रश्न संख्या 2318 में जानना चाहा गया कि क्या SMS मेडिकल कॉलेज, जयपुर के आईएचटीएम विभाग के अधीन संचालित ब्लड सेंटर्स को सुचारु संचालन के लिए पर्याप्त वाहन और संसाधन उपलब्ध हैं। सरकारी जवाब में चौंकाने वाली स्थिति सामने आई है। विभाग के पास सात ब्लड सेंटर्स के संचालन के लिए सिर्फ दो ब्लड कलेक्शन वैन और एक ट्रांसपोर्टेशन वाहन ही उपलब्ध हैं। संसाधनों की इस कमी के बावजूद आईएचटीएम विभाग स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों को किस तरह संचालित कर रहा है।
बजट में बड़ा ऐलान, मिलेंगे 10 नए वाहन
हालांकि, सरकार ने स्वीकार किया कि यह व्यवस्था अपर्याप्त है, और इसी के मद्देनज़र वर्ष 2024-25 के बजट में 10 नए रक्त संग्रहण और ट्रांसपोर्टेशन वाहन उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। इसके तहत 20 फरवरी 2025 को 200 लाख रुपये की स्वीकृति जारी कर दी गई है, जो ना केवल वाहनों की खरीद बल्कि ब्लड स्टोरेज सेंटर्स के सुदृढ़ीकरण में भी इस्तेमाल होगी।
‘रेड बस’ बनी थी बोझ, अब बनी सहारा
विधायक मनीष यादव ने सदन में मुद्दा उठाया कि विभाग के पास मौजूद एकमात्र मोबाइल ब्लड कलेक्शन बस (रेड बस) बीते तीन वर्षों से निष्क्रिय पड़ी थी। इस पर विभाग ने स्वीकारा कि बस तकनीकी खराबी के चलते लंबे समय से इस्तेमाल में नहीं थी। अब उसे मरम्मत के बाद फिर से सेवा में लगा दिया गया है और वह स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में सक्रिय रूप से भाग ले रही है।