
आग बुझाने पहुंची दमकल हुई खराब, एक घण्टे बाद हुई ठीक
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां विद्युत विभाग की लापरवाही से सरकारी अस्पताल के पीछे हवा में झूल रहे बिजली के तार आपस में भिड़ गए। जिनसे उठी आग की चिंगारियां नीचे रखे सरसों के पौधे के सूखे ईंधन पर जा गिरी। जिससे ईंधन में आग लग गई। जहां देखते ही देखते करीब पांच ट्रोली ईंधन एवं एक शीशम का पेड़ जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डावर के पीछे गुजर रहे बिजली के तार कई माह से ढ़ीले पड़े हुए है। जहां आए दिन बिजली के तार आपस में भिड़ते रहते है। हवा में झूलते विद्युत तारों को दुरूस्त करवाने के लिए कई बार कॉलोनी वासियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया था। लेकिन विद्युत अधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंगी। मंगलवार दोपहर को अचानक हवा में झूलते बिजली के तार आपस में भिड़े गए। जिनसे आग की चिंगारिया निकलकर तारों के नीचे रखे तुलसी देवी सैनी के सरसों के पौधे के सूखे ईंधन पर जा गिरी। जिससे कुछ ही देर बाद ईंधन से आग की लपटे उठने लगी। अस्पताल की दीवार के पास आग की लपटे उठते देख लोग घरों से बाहर निकले। जहां देखा कि बिजली के तारों में आग की चिंगारियां उठ रही थी और नीचे ईंधन से आग की लपटे उठ रही थी। कॉलोनी वासियों ने बताया कि आग पर पानी डालते तो करंट लग सकता था। इस लिए हम आग पर पानी नही डाल पाए । उन्होंने बताया कि इसकी सूचना दमकल को दी गई। जहां करीब एक घण्टे बाद दमकल मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी जैसे ही आग को बुझाने के लिए दमकल को चालु किया तो अचानक दमकल खराब हो गई और आग पर पानी नही डाल पाई। इधर दमकल की मौजूदगी में देखते ही देखते करीब पांच ट्रोली सूखी लकड़ी,सरसों के सूखे पौधे का ईंधन सहित एक शीशम का हरा पेड़ जलकर राख हो गया। करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों द्वारा दमकल को ठीक किया गया। तब तक ईंधन जलकर राख हो गया था। दमकल ने शीशम के हरे पेड़ पर पानी डाला। गुस्साएं कॉलोनी वासी बिट्टू सैनी,लक्ष्मी देवी,पिस्ता देवी सैनी,मंटो देवी,फूली देवी,प्रेम देवी ने बताया कि कई बार जमीन पर झूलते विद्युत तारों को दुरूस्त करवाने के लिए विद्युत अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी शहर वासियों की समस्यां सुनने को तैयार नही है। उन्होंने बताया कि समय रहते इन बिजली के हवा में झूलते तारों को ठीक कर दिया जाता तो आज गरीब लोगों का ईंधन नही जलता। उन्होंने बताया कि आग लगने के दौरान सब लोग अपने घरों से बर्तनों में पानी भरकर आग पर डालने की तैयारियां कर रहे थे। लेकिन कुछ लोगों ने समझदारी दिखाते हुए उनको पानी डालने से मना कर दिया गया। अगर लोग गलती से हड़बड़ाकर जल्दीबाजी में आग पर पानी डाल देते तो बड़ा हादसा हो सकता था। कॉलोनी वासियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल आई लेकिन वो भी खराब हो गई। जहां दमकल के सामने ही आग धधकती रही । लेकिन दमकल भी कुछ नही कर पाई। उन्होंने बताया कि महुवा नगर पालिका की दमकल खस्ता हाल में चल रही है। जिसकी समय-समय पर देख रेख नही की जाती है। आक्रोषित कॉलोनी वासियों ने हवा में झूलते विद्युत तारों को तुरंत प्रभाव से दुरूस्त करवाने सहित पीडि़तों को आग लगने से जले ईंधन का मुआवजा दिलवाने की मांग की गई। साथ ही कॉलोनी वासियों ने कहा कि शीघ्र बिजली के तारों को दुरूस्त नही किया गया तो विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।