
दूसरे जिले के संचालित मिले खुशबू ई-मित्र को बंद करवाया जाएगा
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। उपखण्ड अधिकारी मण्डावर अमित कुमार वर्मा के निर्देशानुसार सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग महुवा प्रोग्रामर लवकेश मीना की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई। जहां टीम ने मण्डावर नगर पालिका क्षेत्र के ई-मित्र कियोस्क धारकों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां वर्तमान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नाम जोडऩे का कार्य की अधिकता को देखते हुए संघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आमजन को बेहतर ई-गवर्नेन्स सेवाऐं देने एवं ओवरचार्जिंग नहीं करने के लिए संबंधित ई- मित्र कियोस्क को निर्देशित किया गया। ई-गवर्नेंस सेवाओं के पर्यवेक्षण एवं और बेहतर बनाने के लिये आमजन के साथ भी वार्ता की गई। जहां लगभग 12 ई-मित्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें से ई-मित्र कियोस्क द्वारा अनियमनिता पाए जाने के कारण 1 ई मित्र को (एमएसजी ई-मित्र) निलंबित करने की कार्यवाही की जायेगी। वहीं दूसरे जिले के ई मित्र खुशबू मण्डावर क्षेत्र में संचालित मिला। जिसको बंद करवाने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी ई मित्र धारकों से डिजिटल आवेदन में पाई गई कमियों को सही करने के निर्देश दिये गये जिससे आमजन को ई-मित्र सेवाओं से संबंधित समस्याओ से राहत प्रदान हो सके। निरीक्षण के दौरान चंद्र प्रकाश जैन सहायक प्रोग्रामर , चेतन कुमार गर्ग सहायक प्रोग्रामर मौजूद थे।