
समीर अहमद की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। संसार चंद्र रोड स्थित रॉयल वर्ल्ड (कमर्शियल ट्रैड सेंटर) में प्रात: आग लग गई। जिसकी सूचना पाते ही चारों ओर से दमकलों ने आकर मोर्चा संभाला। बड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया।

रॉयल वर्ल्ड जो कि सिटी सेंटर के सामने है जहाँ सवेरे से ही अपने-अपने कार्यों पर जाने वालो लोगों का ताँता लगा रहता है। यहाँ बिल्डिंग से उठते धुँआ को देखते हुए किसी राहगीर ने शिकायत कर दमकल को बुलाया। तत्पश्चात चौथी मंजिल पर लगी आग की लपटें धीरे-धीरे पांचवी मंजिल पर पहुंच कर वहां भी अपना रौद्र रूप दिखाती हुई बेकाबू हो रही थी इसे देख दमकल कर्मियों ने स्केलटर मशीन (हाइड्रोलिक क्रेन) मंगवाकर आग पर काबू पाने एवं अंदर दमकलकर्मियों को भेज कर जायजा लिया, जिसमें कपडे की किसी कम्पनी का ऑफिस बताया जहाँ काम रहे मजदूर समय रहते ही भाग निकले।
इस दौरान संसार चंद्र रोड पर यातायात कई घंटों तक बाधित रहा, जिससे आसपास के मुख्य मार्गों पर ट्रेफिक जाम लगा रहा। सूत्रों से ज्ञात हुआ की आग बुझने के बाद कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया गया।