भामाशाह रशीद अहमद को मातृत्व शोक

जाफर लोहानी की खबर
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। एच एफ एम फैमिली की मदर हज्जन बशीरन का सोमवार रात उनके निवास पर इंतकाल हो गया। वे करीबन 96 वर्ष की थी। वे कुछ अरसे से बीमार चल रही थी। मदर हज्जन भामाशाह रशीद अहमद की मां है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हज्जन के परिवार में बेटे रफ़ी अहमद, रशीद अहमद, हमीद अहमद, वहिद अहमद, डॉ शाहीद अहमद एवं सात बेटियां-दामाद सहित पोता-पोती एवं ढेर सारे नवासा-नवासी है। मरहूम हमेशा सभी पर अपनी दुआएं एवं आशीर्वाद रखती थी।
हज्ज़न बशीरन मनोहरपुर के जानेमाने समाजसेवी स्वर्गीय हाजी फतेह मोहम्मद (रेवेन्यू इंस्पेक्टर) की पत्नी थी। हज्जन के इंतकाल की खबर जैसे ही पहुंची पूरा माहौल गमगीन हो गया। वे हिन्दू मुस्लिम सभी से अपना घरेलू ताल्लुक रखती थी। इनकी शोक सभा में घर पर सैकड़ों औरतें अपने-अपने पारम्परिक अंदाज में झुण्ड के रूप में आती रही, शायद ये महिलाएं अलग-अलग जाति के शोक संवेदनाओं को दर्शा रही थी। इस गमगीन अवसर पर अनेक लोगों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *