गर्भवती महिलाओं को देशी घी नहीं देने पर सरकार को घेरा

सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में देशी घी देने की घोषणा की थी
www.daylifenews.in
जयपुर/शाहपुरा। कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने विधानसभा के प्रश्नकाल में गर्भवती महिलाओं को 5 लीटर देशी घी देने का मुद्दा उठाया। विधायक ने कहां कि राज्य सरकार ने अपनें संकल्प पत्र 2023 में प्रत्येक गर्भवती महिला को 5 लीटर देशी घी उपलब्ध कराने की घोषणा की थी. परन्तु सरकार ने दो बजट (वर्ष 2024-25 व 2025-26) पेश करनें के बावजूद आज तक एक भी महिला को 5 लीटर देशी घी उपलब्ध नही करवाया जबकि गर्भवती महिलाओं व उनकें बच्चों के उत्तम स्वास्थय व पोषण के लिए बेहद आवश्यक है, इसलिए गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा कब तक 5 लीटर देशी घी उपलब्ध करवा दिया जायेगा। इस पर चिकित्सा एंव स्वास्थय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने विषय से हटकर पूर्व योजना का जवाब में बखान करना शुरू कर दिया कि टॉक, धोलपुर, बारां, बांसवडा, चुरू व झुंझुनु में बीपीएल के परिवारों को फर्स्ट डिलीवरी पर 4 से 6 महीनें में 3 लीटर घी तथा डिलीवरी पश्चात 2 लीटर घी दिया जा रहा है, तथा अन्य जिलों में जहां बीपीएल सहित अन्य जनजाति की महिलाओ को सरस का कूपन देकर घी दिया जा रहा है। इसके बाद विधायक मनीष यादव ने कहां कि एक तरफ मंत्री नें अपनें जवाब में बताया है कि घी देने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है जबकि दूसरी ओर कह रहे है कि घी दिया जा रहा है जो कि पूर्व की योजना का बखान है। मंत्री सदन को गुमराह कर रहे है जबकि इन्होनें अपनें संकल्प पत्र में घी देने का स्पष्ट वादा किया था इसलिए सदन को स्पष्ट बताये कि संकल्प पत्र जिसकों सरकार ने नीतिगत दस्तावेज का दर्जा दिया है. के मुताबिक कब तक गर्भवती महिलाओं को घी दिया जायेगा। जिस पर मंत्री ने कहां दे देंगे, दे देंगे परन्तु स्पष्ट नही बताया तथा कहां कि अभी सरकार के साढे 3 साल बाकी है, दे देगें।
विधायक यादव तारीख पूछते रहे है परन्तु मंत्री तारीख का जवाब नही दे पाये इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रश्न किया कि मंत्री जी जवाब दे कितने माह में दे दिया जायेगा परन्तु मंत्री ने समय नही बताया तथा कहां कि अभी हमारे पास साढे 3 साल से अधिक समय है दे देंगें।
साथ ही विधायक ने मंत्री से यह भी पूछा कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विभाग ने वित्त विभाग को कितनें बजट का प्रावधान भेजा है तथा कब भेजा है जिसका मंत्री जवाब नहीं दे पाये।
विधायक यादव द्वारा सरकार के चुनावी संकल्प पत्र के मुताबिक प्रदेश में सभी महिलाओं व लडकियों को मुफ्त एचपीवी वैक्शीन लगानें के संबंध में भी सवाल किया जिसको भी सरकार भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का हवाला देकर टाल रही है।
एचपीवी वैक्शीन क्या है :
एचपीवी वैक्शीन (हृयूमन पेपिलोमावायरस वैक्शीन) एक टीका है जो मानव पेपिलोमावायरस के सकंमण से बचाव करता है। यह एचपीवी के 9 प्रकारों से सुरक्षा प्रदान करता है।
विशेषकर महिलाओं व लडकियों को सर्वाईकल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर के रोगों से सुरक्षा प्रदान करता है।
इनका कहना है :
सरकार ने अपने संकल्प पत्र में गर्भवती महिलाओं को 5 लीटर देशी घी देनी की घोषणा की थी परंतु आज तक एक भी महिला को देशी घी नहीं दिया गया, जिसको लेकर सदन में मामला उठाया है। मैं गर्भवती महिलाओं को शीघ्र देशी घी उपलब्ध करवाने का सरकार से प्रयास करूँगा ताकि गरीब व जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं व उनके बच्चों को स्वास्थ्य का उत्तम पोषण मिल सके- विधायक मनीष यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *