
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। सांभर उप जिला अस्पताल में सोमवार को 195 लोगों का नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए परामर्श भी दिया। अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश अरविंद कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी राज चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अरुण सिंह भाटी, चिकित्सक अंकित ने लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर जरूरतमंद को दवाइयां भी लिखी। चान्दमल सांभरिया ने बताया कि परामर्श एवं जांच शिविर में ब्लडप्रेशर, शुगर, घुटनों में दर्द, घुटनों में सुजन, डायबटीज, ह्रदय से संबंधित बीमारी की सामान्य एवं गम्भीर बिमारियों के लिए उन्हें परामर्श एवं जांच की।