
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां सांभर-नावां मार्ग पर देवयानी सरोवर तक बारिश का पानी पहुंचाने के लिए सड़क के किनारे गहरी खुदाई कर किया जा रहा नाला निर्माण का काम अभी पूरा भी नहीं हो सका है कि उससे पहले ही बारिश से सड़क किनारे करीब 20 फीट तक मिट्टी बहकर सड़क को नुकसान पहुंचाना शुरू हो गया है। जिस जगह मिट्टी का कटाव हुआ है उसके पास में शमशान घाट है। मिट्टी कटाव का मुख्य कारण नाला निर्माण है। यह राजमार्ग है, यदि शीघ्र ही इस कटाव को नहीं रोका गया तो यह मुख्य मार्ग से सड़क बारिश से कभी भी गायब हो सकती है और मार्ग ही टूट गया तो निश्चित रूप से मार्ग अवरुद्ध हो जाएगा। फिलहाल तो यहां से गुजरने वाले वाहनों को रात्रि के समय अनहोनी का खतरा बना हुआ है।