
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर में कत्ल की रात शनिवार, 5 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी, जिसमें ताजिए इमामबाड़ों से निकलकर कस्बे में जाएंगे। इस दौरान अखाड़ा बाजी का प्रदर्शन होगा, जिसमें सवामन की लकड़ी की बल्ली के दोनों ओर धधकती हुई आग को घुमाया जाएगा।
कत्ल की रात के कार्यक्रम : शनिवार, 5 जुलाई 2025 को कत्ल की रात मनाई जाएगी, ताजिए इमामबाड़ों से निकलकर कस्बे के प्रमुख मार्ग होते हुए गांधी चौक में जाएंगे, अखाड़ा बाजी का प्रदर्शन होगा, सुबह 4 बजे ताजिए वापस अपने मुकाम पर आ जाएंगे
ताजिए सुपुर्द ए खाक : रविवार, 6 जुलाई 2025 को ताजिए सुपुर्द ए खाक होंगे, ताजिए अपने मुकाम से चलेंगे और गांधी चौक में जाएंगे, जहां मेला लगेगा और अखाड़ा लगेगा,
- विधायक आदि द्वारा ताजिएदारों, ढोल ताशा बजाने वालों, मदीना सबील कमेटी और पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा
- दोपहर 3 बजे बाद ताजिए कर्बला में जाएंगे और शाम को माधोवेणी नदी में सुपुर्द ए खाक के लिए ले जाया जाएगा
इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग और पुलिस मौजूद रहेंगे, और मदीना सबील कमेटी के सदस्य सबील लगाकर प्यासे लोगों को पानी पिलाएंगे।