
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। श्री कृष्णा ग्रुप आॉफ एजुकेशन मनोहरपुर के मानद् संरक्षक स्व.श्री रामचंद्र यादव की 11 वीं पुण्यतिथि पर ‘श्री कृष्णा ग्रुप आॉफ एजुकेशन’ परिवार ने पुष्प अर्पित करते हुए उनके श्रेष्ठ व्यक्तित्व तथा शिक्षा में नवाचार लाने की प्रवृत्ति रखने वाले व्यक्तित्व की बात करते हुए उनके शिक्षा में अभूतपूर्व योगदान को स्मरण किया। इस अवसर पर गायों की सेवार्थ चारे की एक ट्राली कुण्डा धाम गोशाला में तथा एक ट्राली भूतनाथ वाटिका मनोहरपुर में भेंट की। इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित किया और उनके आदर्शों को अपनाने की शपथ ली।
इस अवसर पर संरक्षक रामकरण बाडीगर, सचिव रामकिशन यादव, निदेशक डॉ. राजेंद्र यादव, प्रिंसीपल एम एल सर, प्रबंध निदेशक शेरसिंह , विनोद यादव, रमेश यादव, विनोद नायक, बाबूलाल यादव, पवन प्रजापत, रोहिताश बराला, सर्वेश शुक्ला, प्रकाश शेखावत, कपिल कुमावत, गोपाल अग्रवाल, संजय कुमावत, मुनाफ खान , शिवदान जींजवाडिया, राकेश यादव, राजेंद्र कुलदीप, अशोक प्रजापति , सुरेश यादव, रवि शर्मा, विकास कुमावत, धर्मसिंह बुनकर, कैलाश बेनीवाल, सीताराम बुनकर, मोना बेनीवाल, अशरफ खान, राजकुमारी शर्मा, दीपिका शर्मा, पूजा शर्मा, अंजू अग्रवाल, सीमा शर्मा, ऊषा कुमावत, चंद्रकांता यादव, वर्षा यादव, मनीष बेनीवाल, ममता शर्मा, अंजूलता शर्मा, मंजू प्रजापत, राकेश कड़़वास, विनोद गुप्ता, प्रभु दयाल वर्मा, दानाराम बुनकर, राजेंद्र यादव, रवि शर्मा, गोपाल नायक, सीमा गुप्ता, बाबूलाल गुर्जर, विकास यादव, पुरुषोत्तम प्रजापत, पार्वती नायक, सुमित्रा देवी सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।