
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासमा के तत्वावधान में जांगिड़ बाह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति त्रिवेणीधाम द्वारा रविवार को त्रिवेणीधाम के रामलीला भवन में सत्रहवें सामूहिक विवाह सम्मेलन, जो 12 नवंबर 2024 देवउठनी एकादशी को सम्पन्न होने जा रहा है। युवक युवति परिचय सम्मेलन राजेश जांगिड़ तहसील अध्यक्ष शाहपुरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। महामंत्री राधेश्याम जांगिड ने बताया कि पूरण जांगिड, जगदीश भामोद, जीवाराम बड़ोदिया, मदन लाल हरसोलिया एवं धर्मेन्द्र कुमार भामोद समिति अध्यक्ष के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात पूरणमल रतलाम के मुख्य आतिथ्य से कार्यक्रम का संचालन लखन लाल नायन ने किया। विश्वकर्मा भगवान की आरती पूजन के बाद आगन्तुक महानुभावों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। पधारे हुए युवक युवतियों व उनके माता – पिता का स्वागत माल्यार्पण शॉल व साफा पहनाकर किया गया। साथ ही युक्क युवतियों द्वारा अपना परिचय मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। समाज द्वारा इस विवाह सम्मेलन से उपहार के रूम में एवं नकद राशि के रूप में अटूट सहयोग मिला।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संजय हर्षवाल पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान, रामस्वरूप जांगिड़ उप प्रधान महासभा दिल्ली, रतनलाल जांगिड़ उप प्रधान महासमा दिल्ली, मामराज जांगिड़ मनोहरपुर, सत्यनारायण हरसोलिया, कज्जूलाल जांगिड़ धानोता आदि साधुराम बिदारा, मोहन लाल खोरी धादि समाज के गणमान्य लोग बहूसंख्या में मौजूद रहे। अन्त में समिति अध्यक्ष धमेन्द्र कुमार ने आभार प्रस्तुत करते हुए आगन्तुक महानुभावों का आभार प्रकट किया।