
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शहर में जांगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति त्रिवेणी धाम द्वारा 17वा 21 जोड़ों का विवाह व सामाजिक सम्मेलन सुंदर ढंग से सफल होने के उपलक्ष में प्रातः स्मरणीय वंदनीय श्री श्री 1008 श्री पीठाधीश्वर महाराज श्र राम रिछपाल दास जी महाराज कि सानिध्य व आदेश अनुसार साधु-संतों एवं गुरुकुल के विद्यार्थियों का समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार जांगिड़ व भामाशाह प्रभु दयाल जांगिड़ भामोद वालों की ओर से भोजन प्रसादी व दक्षणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं पूर्व अध्यक्ष मामराज चिचावा ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष मदनलाल हरसोलिया मुख्य संरक्षक बालसहाय चिचावा ,सत्यनारायण हरसोलिया, लखन लाल जांगिड़ पूर्व कोषाध्यक्ष साधुराम बिदारा मुरलीधर जांगिड़ नाथावाला कोषाध्यक्ष मोहनलाल आमेंरिया खोरा सुरेश कुमार पंवार गजानंद देवीपुरा महामंत्री राधेश्याम रतनपुरा उपाध्यक्ष रिछपाल आमेरीया दिनेश कुमार रूपपुरा रामावतार जांगिड़ खातेड़ी आदि गणमान्य व्यक्ति समाज के मौजूद रहे।