पालनहार योजना का 40.15 करोड का भुगतान बकाया : मनीष यादव

राम रूठा, राज भी रूठा, पालनहार योजना के बच्चों की पीडा।

शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उठाया मुद्दा

विधायक ने कहां कि जरूरतमंद बच्चों को आर्थिक संबल समय पर देने में भी सरकार फिसड्डी
www.daylifenews.in
शाहपुरा। कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने प्रश्नकाल में पालनहार योजना के तहत मिलनें वालें आर्थिक संबल को लेकर सरकार से प्रश्न पूछा कि प्रदेश में वर्तमान में कितनें बच्चें पालनहार योजना के तहत लाभांवित किये जा रहे तथा वर्तमान में कितनें बच्चों का जुलाई 2024 से दिसम्बर 2024 तक का भुगतान लंबित है। जिस पर मंत्री ने कहां कि प्रदेश में 6 लाख 15 हजार बच्चें लाभांवित किये जा रहे है। तथा जुलाई 2024 से दिसम्बर 2024 तक 2 लाख 67 हजार 138 बच्चों का 40.15 करोड रूपयें का भुगतान बकाया चल रहा है। जिस पर विधायक यादव ने पूरक प्रश्न के माध्यम से पूछा कि सरकार इन अनाथ, विधवा, नाता महिलाओं के बच्चों जैसे गरीब बच्चें जिनकों पालनहार योजना संबल प्रदान करती है, जिससें उनकी पढाई-लिखाई व पालन-पोषण किया जाता है और यदि इसका पैसा भी उन बच्चों को समय पर नही मिल पाता है तो उन बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय करने जैसा है। सरकार ऐसे 2,67,138 बच्चों को बकाया 40.15 करोड रूपयें का भुगतान कब तक कर देगी जिस पर मंत्री अविनाश गहलोत बगले झांकते नजर आये। मंत्री ने कहां कि इनकें भुगतान में देरी का कारण सत्यापन में समय लगना तथा बैंक के आईएफएससी का बदलना आदि है। जिस पर सदन में माहौल गरमा गया। जिस पर विधायक ने कहां की एक तरफ सरकार अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर करनें की बात करती है जबकि दूसरी ओर आप इन गरीब, असहाय बच्चों की 40.15 करोड की राशि का भुगतान समय पर नही कर पा रहे है। विधायक ने कहां कि सरकार तारीख बताये जिस दिन भुगतान कर दिया जायेगा। मंत्री ने जवाब दिया की कल तक सबके बिल इसीएस हो जायेगे तथा भुगतान कर दिया जायेगा। साथ ही विधायक ने यह भी कहां कि सरकार विधवा महिला व नाता जाने वाली महिलाओं के बच्चों को भी अन्य श्रेणीयों के अनुसार उनकें लाभार्थी बच्चों की तय अधिकतम सीमा हटाये तथा उन्हें भी वार्षिक एक मुश्त 2000 रूपयें की राशि का भुगतान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *