जयपुर व दिल्ली तिराहा की पुलिया का निर्माण शुरू करवाए : विधायक मनीष यादव

ज़िला कलेक्टर जयपुर के सभागार में आयोजित ज़िला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की मीटिंग में शामिल हुए
daylifenews.in
जयपुर/शाहपुरा। ज़िला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जयपुर ग्रामीण/शहर सांसद राव राजेन्द्र सिंह व मंजु शर्मा की अध्यक्षता में ज़िला कलेक्टर जयपुर के सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जलदाय विभाग, सावर्जनिक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, रसद विभाग, पशुपालन, कृषि, पंचायतीराज एव ग्रामीण विकास , खनिज, बिजली, सूचना एव प्रोद्धोगिकी, NHAI, टेलीकॉम, रेलवे, राजविका व वाटरशेड विभाग शामिल हुए।
मीटिंग में विधायक यादव ने शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में बदहाल पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने, टूटी हुई व जर्जर रोड़ों की मरम्मत करने, बंद पड़े जयपुर तिराहा व दिल्ली तिराहा पुलिया का निर्माण शीघ्र शुरू करवाने, विधानसभा क्षेत्र के लगते हुए विराटनगर तहसील के गाँव बड़ौदिया शाहपुरा तहसील के राजस्व गाँव लोबडावास व कुम्भावास में बीएसएनएल का टावर लगाने, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, मोसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम हेतु फोगिंग करवाने व सैंपलिंग करवाने व सफ़ाई ववस्था उचित करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
विधायक यादव ने सभा में अधिकारियों को आमजन से अच्छा वव्यहार करने तथा तय समय सीमा में कार्य करने हेतु भी निर्देशित किया।
मीटिंग में सांसद मुरारी लाल मीना विधायक विद्याधर चौधरी, शिखा मील, महेंद्रपाल मीना, कैलाश वर्मा, गोपाल शर्मा, ज़िला प्रमुख रामा चोपड़ा, ज़िला कलेक्टर जयपुर , ज़िला परिषद CEO व समस्त अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *