सांभर पालिका ने 20 साल पहले विकास के लिए राशि वसूली, सुविधा आज तक नहीं

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। नगरपालिका अपनी जिम्मेदारी से किस प्रकार से मुंह मोड़ लेती है इसका भी एक और उदाहरण वार्ड 22 के निर्वाणो के मोहल्ला में देखने को मिला है। करीब एक दशक से भी अधिक समय से मकान बनाकर रह रहे लोगों से विकास के नाम पर राशि जमा कर आज तक कोई विकास कार्य नहीं करवाया गया है। इस मामले में पार्षद ज्योति कुमावत व यहां के लोग बताते हैं कि जिन लोगों ने नगर पालिका से भूमि नीलामी में खरीदी थी और बाकायदा उनके स्वामित्व का टाइटल दिया गया था वहां पर कुछ घर बन गए हैं लेकिन पालिका प्रशासन की ओर से उन्हें मिलने वाली सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

यहां के पट्टारधारक लोगों को अब पछतावा हो रहा है की भूमि खरीद कर मकान बनाना उनके जीवन की एक भूल थी। वार्ड 22 की पार्षद ज्योति कुमावत ओर से लगातार दो-तीन साल पहले भी अधिशासी अधिकारी के समक्ष बोर्ड की मीटिंग में भी यह मामला उठाया था लेकिन लगातार पत्र जारी करने के बाद भी भेदभाव की रणनीति के चलते निर्वानों के मोहल्ला के बाशिंदों के साथ जबरदस्त कुठाराघात किया जा रहा है। पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं है सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी केंद्र के नजदीक गंदगी के ऐसे हालात हैं कि गंदे पानी को इकट्ठा करने के लिए यहां के लोगों ने अपने स्तर से ही व्यवस्था कर रखी है ताकि यह अपने घरों के आगे सहजता से निकल सके। सड़क का निर्माण भी नहीं है। सामुदायिक भवन में व्यवस्था के नाम पर केवल भवन खड़ा है, जो सुविधा यहां होनी चाहिए थी वह पूरी तरह से गोण है। यहां सफाई व्यवस्था चौपट है बंबुल की झाड़ियां इतनी घनी हो गई है की जंगल नुमा दिखने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *