
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। मोजमाबाद पुलिस ने गोतस्करी के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि महला अण्डर पास को जाने वाले रोड़ पर होण्डा मोटरसाईकिल के शोरूम केएन मोटर्स के पास एक पिकअप में बदमाश गोवंश की तस्करी करके ले जा रहे हैं तथा टायर पंचर होने से टायर बदल रहे हैं। पुलिस दल मौके पर तो पुलिस जाप्ता व वाहन को देखकर दो तीन व्यक्ति इधर उधर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। मौके पर खड़ी पिकअप नम्बर RJ01GB2552 को चैक किया तो उसकी फल सब्जी के खाली कार्टून रखे हुये थे तथा उनको हटाकर चैक किया तो लकड़ी के फंट्टो के नीचे 6 बछड़े (गौवंश) के पेरों को रस्सी से बांधकर निर्दयतापूर्वक भरे हुये मिले। सभी बछड़े लाल रंग के व करीबन 2-3 साल की उम्र के थे । उक्त पिकअप में अज्ञात आरोपीगण द्वारा निर्दयतापूर्वक भरकर राज्य से बाहर गौवंश तस्करी के लिये ले जाना प्रथम दृष्टया प्रतीत होने पर गौवंश को श्रीराम गौशाला महलां झरना मे अस्थाई सुपुर्द किया गया। वाहन पिकअप को जप्त किया गया तथा वाहन स्वामी राकेश बागरिया को गिरफ्तार कर मौके से फरार अभियुक्तो के संबंध मे अनुसंधान कर मुल्जिम राकेश की निशादेही से शेष मुल्जिम सद्दाम व हमीद खाँ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया तथा गौकशी गिरोह का मुख्य आरोपी अल्लादिन पुत्र श्री निजाम जाति बंजारा मुसल्मान निवासी इस्लामनगर थाना मालपुरा जिला टोंक की तलाश जारी है। थाना अधिकारी मोजमाबाद संजय प्रसाद ने बताया कि गैंग द्वारा गाँव मे आवारा घूम रही गायों को रात्री के समय एकत्रित कर सुनसान जगह ले जाकर पिकअप मे भरकर ले जाते है। अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।