
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां सरकारी कॉलेज में बी.ए.प्रथम पार्ट के प्रवेश शुरू हो गए है। जानकारी के अनुसार राजकीय महाविद्यालस मण्डावर नोडल प्राचार्य डा. श्रीमन रावत ने बताया कि महाविद्यालय में कला संकाय बी.ए.पार्ट प्रथम के प्रवेश 4 जून से प्रारम्भ हो गए है। उन्होंने बताया कि प्रवेश फार्म भरवाने की अंतिम तिथि 16 जून रहेगी। उन्होंने बताया कि 19 जून को महाविद्यालयों द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाईन सत्यापन की अन्तिम तिथि रहेगी। वहीं 20 जून को अंतिम वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिसके बाद 24 जून को अभ्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि रहेगी। वहीं 26 जून को प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन होगा। जिसके बाद 27 जून को प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन किया जाएगा। इसके बाद 1 जुलाई को महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर शिक्षण कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। साथ ही बताया कि छात्र बिना किसी देरी के किसी भी नजदीकी ई-मित्र केन्द्र से अपना फार्म भरवा सकते है।