
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जन-जन के लाडले पूर्व केंद्रीय मंत्री गरीबों के मसीहा पिछड़ा वर्ग की आवाज स्वः राजेश पायलट जी की 25वीं पुण्यतिथि दौसा मोड मनोहरपुर में मनाई गई इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अलाउद्दीन खान पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया महेश जडवाल कैलाश गुर्जर रवि मीना राकेश हल्कारा रामस्वरूप बेनीवाल हामिद खान निसार खान सत्तार खान विक्रम धोंलीवाल ओम प्रकाश गुर्जर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।