श्याम बाबा अपने दीवानों को मायूस नही करते है : मनोज गोयल

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। गांधी चौक में श्री श्याम बाबा के जागरण में भजन गायको ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में श्री श्याम बाबा की अलौकिक झांकी और छप्पन भोग की झांकी आकर्षण का केंद्र रही पूरा पंडाल श्याम बाबा के जयकारों से गूंज उठा श्रद्धालुओं पर इत्र की वर्षा और फूलों की वर्षा की गई अखंड ज्योत प्रज्वलित कर बाबा श्री श्याम के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई।
इस अवसर पर रंग बिरंगी आतिशबाजी भी की गई। श्रद्धालुओं के तिलक कर रक्षा सूत्र बांधे गए और सर झुका कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की गई।
कार्यक्रम में भाजपा नेता उपेंद्र यादव का बाबा श्री श्याम की तस्वीर देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मनोहरपुर शाहपुरा गठवाड़ी रतनपुरा खोरा सुराणा टोडी नवलपुरा बिशनगढ़ सहित आसपास के लोग आए। अविनाश लाटा ने मंच संचालन किया।
इस अवसर पर हनुमान सहाय गोयल, मनोज कुमार गोयल, प्रदीप कुमार गोयल, दीपांशु गोयल, मोहन लाल गोयल, गिरधारी गोयल, अनिल चौधरी, शंभु मेड़वाला, उमेश मेड़वाला, सन्तोष माधानी, मुकेश उर्फ विक्की मित्तल, मुकेश माधानी,पिंकू चौधरी, सुभाष मित्तल अब्दुल अजीज लोहानी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *