
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। नगर पालिका मण्डावर क्षेत्र के सायपुर-पाखर गांव के कोली मौहल्ले में दो दिन से मृत नंदी का शव लावारिश अवस्था में पड़ा हुआ है। नगर पालिका द्वारा नंदी के शव को नही उठवाने से उसको कुत्ते सहित जंगली जानवर खा रहे है। नंदी के शव से उठने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। सायपुर-पाखर गांव निवासी सावलिया,त्रिलोक चंद,सतीश,गोपाल,घूड़मल,विनोद,दीनदयाल,धर्मेन्द्र,विक्रम कोली ने बताया कि रविवार सुबह कोली मौहल्ले के सावलिया के खेत में नंदी की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। जिसको लेकर सैकड़ों बार नगर पालिका चेयरमैन सहित पालिका कर्मचारियों को अवगत करवाया जा रहा है। लेकिन सोमवार सायं तक चेयरमैन द्वारा मृत पड़े नंदी के शव को मौहल्ले से नही उठवाया गया है। उन्होंने कार्यवाहक ईओ पर आरोप लगाए कि पालिका ईओ समय-समय पर पालिका की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग नही करने से पालिका की व्यवस्थाएं रामभरोसे चल रही है। पालिका की जिम्मेदारी कुछ ऐसे लोगों के हाथ में दे रखी है जो सिर्फ और सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए पालिका का दुरूपयोग कर रहे है। उन्होंने बताया कि दो दिन से मौहल्ले में नंदी मृत पड़ा हुआ है। नंदी के शव को पालिका द्वारा समय पर उठवाकर नही गढ़ाने से उसको कुत्ते एवं जंगली जानवर नोंच-नोंच कर खा रहे है। जिससे उठने वाली सडंाध मौहल्ले वासियों का जीना दुर्लभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिधर की हवा चलती है उधर से शव से दुर्गंध उठती है जिससे लोग अपने घरों में बैठकर आराम से खाना भी नही खा पा रहे है। उन्होंने बताया कि शव से दुर्गंध इतनी उठ रही है कि लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। मौहल्लों वासियों ने पालिका की चरमराती व्यवस्थाओं को लेकर रोष जताया और कहा कि आखिर कब नगर पालिका की व्यवस्थाएं सुधरेंगी। मौहल्ले वासियों ने पालिका प्रशासन को सख्त चेतावनी दी गई कि शीघ्र नंदी के शव को उठवाकर नही गढ़वाया गया तो पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।