पीसीसी में कल विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान बैठक होगी

www.daylifenews.in
जयपुर। प्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में कांग्रेस पार्टी की ओर से मॉनिटरिंग एवं सजगता हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु पार्टी द्वारा नियुक्त समन्वयकों की 06 नवम्बर को बैठक लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जिसमें प्रदेश की मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण होना है कि मॉनिटरिंग करने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में इस अभियान हेतु कांग्रेस पार्टी की ओर से समन्वयक नियुक्त किए गए है, जो विधानसभा क्षेत्र के बीएलए के साथ मिलकर मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के कार्य पर नजर रखेंगे और अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस द्वारा नियुक्त बीएलए को इस अभियान हेतु सभी विधिक जानकारियां उपलब्ध करवाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष श्री डोटासरा की अध्यक्षता में दिनांक 06 नवम्बर, 2025 को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर प्रातः 10.00 बजे तथा दोपहर 02.00 बजे दो चरणों में सभी समन्वयकों, विधायक, विधायक प्रत्याशियों की बैठक होगी जिसमें एसआईआर की प्रक्रिया एवं विधिक बिंदुओं की जानकारी दिए जाने के साथ विशेष दिशा-निर्देश भी प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी स्वर्णिम चतुर्वेदी महासचिव व मीडिया प्रभारी पीसीसी ने प्रेसनोट में दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *