प्रधानाचार्य ने बालिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज पढ़ाई में श्रेष्ठ अंक लाने वाली बालिकाओं के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किया गया। मंच से शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली सभी छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा की गई, तो मौजूद अभिभावकों के चेहरे भी प्रसन्नता से खिल उठे। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार गुप्ता व उप प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल मीणा ने सभी बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी तरफ से शुभकामना दी। मंच से सभी बालिकाओं के नाम का उद्बोधन हुआ तो मौजूद स्टाफ ने भी तालियां बजाकर अभिनंदन किया। सम्मानित बालिकाओं में कक्षा 12 वीं विज्ञान वर्ग में भूमिका शर्मा ने 87.80 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जया स्वामी ने 87.40, प्रियांशी साहू ने 84.60, 12 वीं विज्ञान वर्ग में 19 छात्राओं में से 17 बालिकायें प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग में मनीषा ने 77.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला वर्ग में निहारिका सैनी ने 81.20 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला वर्ग में 17 बालिकाओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया। माध्यमिक बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वीं में अक्षरा तम्बोलिया व माया वर्मा ने 93.67 प्रतिशत समान अंक प्राप्त कर सांभर में टॉप किया। 10 वीं कक्षा में 22 बालिकाओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया जाना स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी बालिकाओं को स्मृति चिन्ह व कलम भेंट कर सम्मानित किया तथा उनका उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *