
भारत से सारे विश्व को आध्यात्मिक दिशा मिल रही है : मिस्टर पॉल
अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
टोंक। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टोंक द्वारा राजयोग भवन के प्रांगण में शिव ध्वजारोहण कर 89 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव मनाया गया। महोत्सव के दौरान ब्रह्माकुमारीज़ के प्रभु उपहार भवन पुरानी टोंक,निवाई, देवली, टोडारायसिंह, बनेठा सहित लगभग दो दर्जन कस्बो गावों में शिव ध्वजारोहण कर बुराइयों को छोड़ने का दृढ़ संकल्प करवाया गया । इस अवसर पर यूरोप महाद्वीप के चेक रिपब्लिक देश से आए पॉल ने कहा की सारे विश्व की मां भारत मां है जिनके आंचल में सभी को प्यार,स्नेह, सम्मान सब कुछ मिलता है वहीं उन्होंने कहा कि भारत महान देश हैं जहां से सारे विश्व को आध्यात्मिक दिशा मिल रही हैं। अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं पिछले 25 वर्षों से राजयोग का अभ्यास कर रहा हूं अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राजयोग की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है इसलिए राजयोग इस समय की आवश्यकता है।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की जयपुर जॉन इंचार्ज राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी ने त्रिमूर्ति शिव जयंती की बधाइयां देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि पर्व परमात्मा शिव के दिव्य अवतरण का यादगार है वास्तव में इस कलयुग की अज्ञान रूपी रात्रि में परमात्मा शिव दिव्य ज्ञान से हमारी आत्मिक ज्योति जगा कर अज्ञान रूपी अंधकार को समाप्त करते हैं। उन्होंने शिवरात्रि का आध्यात्मिक महत्व बताते हुए कहा की महाशिवरात्रि पर्व पर हम शिवालयों में आंक–धतूरा, भांग आदि अर्पित करते हैं इसका वास्तविक अर्थ यही है कि जीवन में जो कांटों के समान बुराइयां, आदतें अथवा संस्कार जो स्वयं के साथ दूसरों को दुख: देते हैं या हमारी सफलता में बाधक है उन सभी संस्कारों व बुराइयों को आज के दिन परमपिता परमात्मा शिव को को अर्पण कर इन सभी मनोविकारों से मुक्त होकर सच्ची शिवरात्रि मनाना है |ब्रह्माकुमारीज़ के जयपुर वैशाली नगर सेवा केंद्र की प्रभारी राजयोगिनी बीके चंद्रकला दीदी ने राजयोग की गहन अनुभूति करवाई और उन्होंने कहा कि परिवर्तन के इस काल में हम स्वयं का परिवर्तन करें स्वयं को निखारकर सर्व को सुख शांति का दान देना है और निस्वार्थ भाव से मानव कल्याण के लिए सेवा करनी है। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी टोंक भगवान दास नामा ने कहा ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी ने सभी का स्वागत सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर खेमचंद आहूजा, ओम प्रकाश गुप्ता ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में संस्थान से जुड़े से तथा आसपास के विशिष्ट नागरिक मौजूद रहे।