दो आरोपियों गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया

www.daylifenews.in
सांभरझील। स्वजल धारा योजना के कुएं से मोटर, केबिल, रस्सा चोरी करने वाले दो आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर ही गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए माल को भी बरामद कर लिया। आरोपियों द्वारा वारदात के काम में ली गई मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। थाना रेनवाल मांझी अंतर्गत ग्राम मानपुर गेट से सजल धारा योजना के कुएं से मोटर, केबल, रस्सा व एचडीपीई पाइप की चोरी हो जाने पर मामला दर्ज हुआ था। आनन्द शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से चोरों की गिरफ्तारी व माल बरामद करने बाबत अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए गए थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पुनियां व वृत्ताधिकारी माधोराजपुरा रामधन जाट के सुपरवीजन तथा थानाधिकारी रेनवाल मांजी रामपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा 24 घण्टे के अन्दर ही चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। प्रकरण में अभियुक्तों की निशादेही से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व चोरी किया गया माल बरामद किया गया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अशोक पुत्र मांगीलाल जाति बैरवा उम्र 28 साल निवासी नयागांव उर्फ श्रीरामगंज थाना फागी जिला दूदू व जीतराम पुत्र रामस्वरूप जाति गुर्जर उम्र 26 साल निवासी जगन्नाथपुरा थाना फागी जिला दूदू के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *