
एक माह से पति गायब, पत्नी ने दर्ज करवाई गुमशुदगी
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां थाना इलाके के जैतपुर गांव की एक विवाहिता ने अपने पति के गायब होने की थाना पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। पुलिस के अनुसार थाना इलाके के जैतपुर गांव की विवाहिता रेखा देवी पत्नि भगवान सहाय मीणा ने 31 मई 2025 को अपने पति के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करवाई। दर्ज गुमशुदगी के मामले में गुमशुदा की पत्नी रेखा ने बताया कि 11 मई 2025 की रात्रि मेरा पति भगवान सहाय मीणा और हम सभी सो रहे थे। जागने पर पति चारपाई पर नहीं दिखा। जिसकी आस पड़ोस में काफी तलाश की गई। लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा। जिसके बाद 14 मई 2025 को अचानक उसका कॉल आया और उसने बताया कि वह सिकंदरा में है। उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो सका। वहीं पत्नि ने पुलिस से जल्द पति को ढूंढने की गुहार लगाई है। इधर मामले को लेकर थानाधिकारी प्रवीण मीणा का कहना है कि पीडि़त का पति मानसिक रोगी है। जो पहले भी कई बार घर से जा चुका है। इधर गुमशुदा की पत्नि अपने पति की तलाश करने के लिए दर-दर भटकती फिर रही है।