
विजेता टीम को 251000 व उपविजेता को एक लाख का इनाम दिया गया
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। राज नवलपुरा IKM आरपीएल सीजन 4 प्रेजेंट में IKM क्रिकेट एक्सपर्ट का नया चैंपियन बना कल IKM प्रेजेंट बाय आरपीएल सीजन जो की टीम राज नवलपुरा वेयर IKM आदिल खान की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ था इसका समापन IKM क्रिकेट एक्सपर्ट के डायरेक्टर आदिल खान मुख्य अतिथि रहा। व पंचायत समिति सदस्य बनवारी लाल यादव तथा सीता देवी सरपंच नवलपुरा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का समापन हुआ टीम राज नवलपुरा आईकेएम के कप्तान राज यादव ने ठोस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, राज नवलपुरा IKM ने चोमू को 70 रन से हराकर चैंपियन बना राज नवलपुरा IKM टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए जवाब में चोमू टीम 98 रन बनाकर के आउट हो गई नेम सिसोदिया व करण सिंह ने राज नवलपुरा की ओर से अर्धशतकीय पारी खेली आयोजक राज यादव जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा ने सभी अतिथियों का सम्मान किया और इस मौके पर राज यादव ने आदिल खान का विशेष आभार प्रकट किया कि इस टूर्नामेंट में संपूर्ण रूप से प्रमुखता से उन्होंने टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस मौके पर आदिल खान ने युवाओं को खेल के प्रति सटकता से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया व राज यादव के साथ भविष्य में कंधे से कंधे मिलाकर के काम करने का वादा किया इस मौके पर बनवारी लाल यादव ने भी सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया अंत में स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच सीता देवी ने सभी अतिथियों का बार-बार सम्मान प्रकट करते हुए इस टूर्नामेंट में आदिल खान IKM फेंटेसी एक्सपर्ट एचडी ग्रुप वह स्काई बोर्ड एनर्जी ग्रुप ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथी श्री श्याम डीजे साउंड के मालिक सुभाष यादव श्री शक्ति टेंट हाउस के मालिक मोहन यादव का भी सम्मान किया गया क्योंकि उन्होंने भी इस टूर्नामेंट में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसको लेकर के राज यादव ने इन सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि उनके बिना यह टूर्नामेंट कभी संभव नहीं हो सकते , इस मौके पर टीम राज नवलपुरा को 251000 दिए गए वह विजेता टीम उप विजेता टीम चोमू को 100000 देकर के सम्मानित किया मैन ऑफ द सीरीज के रूप में सुल्तान गुर्जर रहे इस मौके पर टीम राज नवलपुरा के सदस्य राजेंद्र डाला, वीरकमल यादव, विक्की दीवाना, जयराम सैनी, रॉकी यादव, धूडा यादव, जितेंद्र यादव, कृष्ण बिश्नोई बाड़मेर, दिनेश सैनी, युवराज साक्षी, सुल्तान गुर्जर, आदि मौजूद रहे।