
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। अमरसर में स्थित हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत अहमद शाह चिश्ती रहमतुल्लाह आलेह की दरगाह प्रांगण में दरगाह के सज्जादानशीन आबिद अली चिश्ती को सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राजस्थान इकाई प्रदेश का अध्यक्ष बनने पर ग्राम अमरसर में ग्रामवासियों के द्वारा आबिद अली चिश्ती को सांफ़ा बंधवाकर मालाएँ पहनाकर और मिठाई खुलाकर शानदार स्वागत किया।
इस अवसर पर सज्जादा नशीन सैय्यद आबिद अली चिश्ती फरीदी, महबूब मनियार धानोता, हाजी गुलाम रसुल, काजी अब्दुल हमीद ,मकबुल अहमद, रोशन, राड़ावास वाले, सलीम कुरेशी, यासीन शाह, इमरान मलिक, इमरान, मजीद खाँन, कमालुदीन, मेहराज, रियाज खान, उस्मान न्यारिया, सलीम न्यारिया, फारूक गाजी रिजवान खाँन, फयूम भाई, सुफी रियाजुदीन जयपुर, लबीब अली जयपुर, आमिन भाई समाजसेवी, सैफ खान जयपुर, मेहराज लुहार जयपुर, अजहर भाई जयपुर, ईकबाल बवश जयपुर, इमरान बवश जयपुर, आरिफ खान जयपुर, फारूक मोहम्मद हुसैन कवाल, कमरूदीन टोड़ा, चिरागुदीन कुरैशी, पत्रकार जाफर लोहानी साहब, पत्रकार अब्दुल लौहानी साहब, अकबर मुगल, शाहरूख हाफिज ,असलम, अलताब, मुतवल्ली साबिर अली,आदिल अली जयपुर, इस्माइल भाई जयपुर, फरीद अली, वाहिद अली, शादिक अली, रूहान खान, अब्दुला, आहिल अली, अयान खान आदि उपस्तिथ थे।